जयपुर। पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में निर्माणाधीन रेल पुल ढहने से 17 लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने कहा है कि इस त्रासदी से बहुत दुखी हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस यलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे परियोजना के तहत मिजोरम में बन रहा रेलवे पुल धराशायी, 17 श्रमिकों की मौत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया
वहीं, इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘मिजोरम के सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से 17 श्रमिकों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’
यह भी पढ़ें : दुनिया के इन 13 देशों में कभी नहीं होता रेल हादसा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
सैरांग इलाके में ढहा निर्माणाधीन पुल
मिजोरम के सैरांग इलाके में रेलवे का निर्माणाधीन पुल ढह गया। पुलिस ने बताया है कि मलबे से 17 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। अन्य कई और लोग फंसे हो सकते हैं। इसलिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस का कहना है कि जिस समय घटना हुई, वहां पर 35 से 40 मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 10 बजे आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर हुई।
यह भी पढ़ें : China कभी भी छेड़ सकता है भयंकर युद्ध, शी जिनपिंग ने संभाली Rocket Force की कमान
रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
इस बीच, रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने कहा है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीनियर ऑफिसर भी जल्द घटनास्थल का दौरा करेंगे। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 20-21 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में हुई है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…