केदारनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब अपने मोबाइल मंदिर परिसर से बाहर ही छोड़ने होंगे। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि अब मंदिर में मोबाइल नहीं ले जाए जाएंगे। इससे न ही तो परिसर में श्रद्धालु तस्वीरें ले पाएंगे और न ही वीडियो बना पाएंगे।
यह फैसला मंदिर में कुछ दिनों पहले एक महिला ब्लाॅगर का वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया। जिसमें महिला ब्लॉगर ने मंदिर परिसर में ही अपने कथित प्रेमी को प्रपोज करने का वीडियो बनाया था। जो वायरल हो गया था। इसके बाद से मंदिर प्रशासन बहुत नाराज हुआ था। हालांकि इससे पहले भी यह मांग उठती रही है कि मंदिर में वीडियो बनाने पर पाबंदी लगाई जाए। अब मंदिर समिति ने परिसर में मोबाइल न ले जाने को लेकर फैसला लिया है।
कपड़े भी हों शालीन
मंदिर में श्रद्धालुओं को शालीन कपड़े पहनने को भी कहा गया है। इसी के साथ मंदिर परिसर में रहने के लिए तम्बू और शिविर न लगाने के लिए भी समिति ने निर्देश दिए हैं। जिससे प्रशासन को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। मंदिर समिति की ओर से यह भी कहा गया है कि आदेशों की पालना न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
फोटो और वीडियो भी बैन
केदारनाथ मंदिर में हर ओर बोर्ड लगाकर मोबाइल फोन मंदिर परिसर में वर्जित होने की बात कही जा रही है। यहां पर फोटो और वीडियो बनाने को भी सभी के लिए पूरी तरह बैन कर दिया गया है। जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। कुछ समय पहले ही मंदिर के गर्भ गृह श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन बंद करने के आदेश भी जारी हुए थे।
बद्रीनाथ में भी होंगे आदेश
बीकेटीसी की ओर से इन स्थानों को आस्था का केन्द्र बताते हुए यह भी कहा गया है कि बद्रीनाथ में भी ऐसा निर्णय जल्द लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक बद्रीनाथ धाम से ऐसी शिकायत नहीं मिली है। फिर भी लेकिन जल्द वहां भी ऐसे बोर्ड लगाए जाने की तैयारी की जा रही है।