Modi 56 inch ka seena: PM Modi का 56 इंच का सीना बताया जाता है। जिसे Rahul Gandhi in US ने बीते दिनों की बात बताया है। एक ओर जहां मजबूत इरादों और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण मोदी को ये नाम दिया गया। वहीं हकीकत में भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका सीना 56 इंच का ही है। इनमें कुछ नाम भारत के हैं तो कुछ विदेशों में रहने वाले हैं। चलिए जानते हैं उन लोगों के बारे में जिनका सीना वाकई में इतना चौड़ा है कि उसे 56 इंच का बोला जा सके।
2 हॉलीवुड फिल्मों का जाना माना नाम और ऑस्ट्रियन फ्री स्टाइल रेशलर, मिस्टर ओलंपिया खिताब वाले अर्नोल्ड स्वार्जनेगर भी अपने सीने के कारण जाने जाते हैं। इनका सीना 57 इंच का है।
यह भी पढ़ें : सब पर भारी पड़ गया था PM मोदी का 56 इंच वाला नारा, जानिए क्या हाल हुए थे
3 कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका सीना 56 इंच का नहीं 58 इंच का है। जिनमें फ्री स्टाइल रेशलर काई ग्रीन हैं।
4 दुनिया में मशहूर रेशलर Hafthor Bjornsson भी कुछ कम नहीं हैं। इनका सीना 60.6 इंच modi 56 inch ka seena का है।
5 दुनिया में पहलवान Phil Heath को भी मिस्टर ओलंपिया का खिताब मिल चुका है। ये 54 इंच का सीना रखते हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।