प्रधानमंत्री मोदी के अंदाज के तो सभी कायल हैं, वो अचानक ही कुछ ऐसा काम कर जाते हैं कि कोई सोच भी नहीं पाता। ऐसा ही उन्होंने आज भी किया। वे अचानक ही मेट्रो का सफर कर डीयू पहुंच गए। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पहंचे।
यहां उन्होंने टिकट लिया और प्लेटफाॅर्म पर पहुंचे। जहां उन्होंने मेट्रो के यात्रियों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को वहां पहुंचे थे।
जहां उन्होंने सभी से कहा, पहले छात्र किसी संस्थान में एडमिशन से पहले प्लेसमेंट को प्राथमिक समझते थे। जिससे एडमिशन का मतलब सिर्फ डिग्री और नौकरी तक ही सीमित था। अब युवा कुछ नया करना चाहता है और खुद कुछ करना चाहता है। यही कारण है भारत में पिछले कुछ सालों में स्टार्टअप की संख्या लाखों में पहुंच गई है। मैंने अभी अमेरिका में देखा कि हमारे युवाओं के इन्हीं प्रयासों के कारण दुनिया में हमारी इज्जत बढ़ गई है।
इतिहास है खास
दिल्ली यूनिवर्सिटी का इतिहास बहुत खास बताया जाता है। इसे सिर्फ यूनिवर्सिटी नहीं एक मूवमेंट कहा जाता है। यूनिवर्सिटी ने अपने लंबे इतिहास में कई आंदोलनों को देखा और जिया भी है। वहीं डीयू में लड़कियों की संख्या में लड़कों की संख्या ज्यादा है।
यहां इसी सोच के साथ काम किया जाता है कि शिक्षण संस्थान की जड़ों पर ही देश की जड़े निर्भर करती हैं। जिससे देश और युवाओं का भविष्य निर्धारित करता है।