मणिपुर की हिंसा पर लगाम लगाने में अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी कमान संभालने वाला है। केन्द्र सरकार वहां पर बहुत जल्द इनकी तैनाती करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार सीएपीएफ की कंपनियों की बड़ी संख्या में यहां तैनाती करने की तैयारी की जा रही है।
अमरनाथ यात्रा से फ्री होने के कारण लिया गया है यह फैसला
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की यह कंपनियां पहले अमरनाथ यात्रा संभालने के लिए तैनात की गई थी। जो वहां यात्रा और सुरक्षा को संभाल रही थी। फिलहाल वहां यात्रा रुकने के कारण ये सभी वहां से वापस आ चुकी हैं। जिन्हें मणिपुर की स्थिति को संभालने के लिए भेजे जाने की तैयारी है। सीएपीएफ की लगभग 125 इकाइयों पहले से ही मई के पहले सप्ताह में मणिपुर में तैनात की जा चुकी हैं। सरकार की ओर से अब यह योजना बनाई जा रही है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ बीएसएफ और एसएसबी के साथ सीएपीएफ की और 20-22 कंपनियों को वहां पर तैनात कर दिया जाए। जिससे वहां के हालातों को काबू में लाया जा सके।
यात्रा बंद घोषित होने के कारण लिया गया यह फैसला
जम्मू-कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा में भी इन कंपनियों की ड्यूटी लगाई गई थी। अब तीर्थयात्रियों के लिए यह यात्रा बंद घोषित कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो अमरनाथ यात्रा सुरक्षा ड्यूटी में तैनात करीब 10-15 कंपनियों को जल्द ही मणिपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
क्यों विराम लगा है यात्रा पर
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से 20 अगस्त को ही घोषणा की गई थी कि तीर्थयात्रियों की संख्या में अभी काफी कमी आ गई है। वहीं दक्षिण कश्मीर हिमालय में भगवान शिव के गुफा की ओर जाने वाले मार्ग की पटरी को भी फिर से बहाल करने के काम के कारण 23 अगस्त से अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित किया जा रहा है। यह यात्रा 31 अगस्त से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समापन पर पारंपरिक पहलगाम मार्ग के रास्ते से आगे भी बढ़ेगी।