मोदी सरकार One Nation, One Election के मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है। देश में सभी चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं पर विचार के लिए सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित की है। माना जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही एक नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
G20 Summit के बाद हो सकती है संसद में चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की मीटिंग के बाद इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है। विपक्षी पार्टियों के अनुसार विशेष सत्र 'एक देश, एक चुनाव' पर चर्चा के लिए ही बुलाया किया जा रहा है। सरकार द्वारा कमेटी बनाने की घोषणा ने भी इन चर्चाओं को बल देने का कार्य किया है।
टल सकते हैं इस वर्ष 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव
इस वर्ष देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूत्रों के अनुसार यदि एक देश, एक चुनाव की पॉलिसी को ध्यान रखा जाता है तो इन चुनावों को आगे-पीछे किया जा सकता है। या तो इन चुनावों को टाल कर लोकसभा चुनावों के साथ कराया जा सकता है। अथवा लोकसभा चुनावों को समय पूर्व करवाया जा सकता है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले भी देश के सभी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जाने का सुझाव दे चुके हैं।