Modi Sarkar 3.0: देश में लगातार तीसरी बार NDA सरकार बन चुकी है। वहीं नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए इतिहास रचा है। रविवार 9 जून की शाम राष्ट्रपति भवन शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस दौरान मोदी सरकार के तीसरे टर्म के लिए मंत्रिमंडल की तस्वीर भी साफ हो गई। कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ली। सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि, कोई भी मुस्लिम चेहरा मंत्री नहीं बना।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में गठित मंत्रिमंडल में किसी भी मुस्लिम चेहरे को मंत्री पद नहीं दिया गया है। आजादी के बाद यह पहला अवसर है, जब भारत सरकार में कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं बनाया गया है। इससे पहले के दो कार्यकाल में मोदी सरकार के अंतर्गत मुस्लिम चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल थे।
सबसे पहले जनसंघ, फिर जनता पार्टी और अब भारतीय जनता पार्टी बनने तक बीजेपी में मुस्लिम लीडरशिप हमेशा रही है। लेकिन आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि, बीजेपी समर्थित केंद्र सरकार (भारत सरकार) में कोई भी मुस्लिम लीडर शामिल नहीं हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में भी भाजपा के अंदर सिकंदर बख्त, आरिफ बेग, मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन जैसे दिगज मुस्लिम चेहरे शामिल हुआ करते थे।
देश में अल्पसंख्यक समुदाय में शामिल मुसलमानों की संख्या करीब 20 करोड़ है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भले ही कोई मुस्लिम चेहरा मंत्री नहीं बनाया गया है। लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य समुदायों से 5 मंत्री मोदी सरकार के तीसरे टर्म में बने है। इनमें किरेन रिजिजू (ईसाई) और हरदीप पुरी (सिख) को कैबिनेट मंत्री और रवनीत सिंह बिट्टू (सिख), जॉर्ज कुरियन (ईसाई) और रामदास अठावले (बौद्ध) को राज्यमंत्री नियुक्त किया गया है।
***************
राजस्थान समेत देश-दुनिया की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। साथ ही अन्य रोचक और लेटेस्ट ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…