प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही छत्तीसगढ़ की धरती पर कदम रखा विपक्षियों पर हमला करना शुरु कर दिया। उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की मॉडल बन गई है। चुनाव से पहले वो गंगा की झूठी कसमें खाकर 36 वादे करती है। लेकिन इन वादों को पूरा करने के बजाय हजारों करोड़ का घोटाला करती है। जब मैं कांग्रेस को भ्रष्टाचार वाली सरकार कहता हूं तो कई लोगों को नाराजगी होती है। इसका मतलब तो यही है कि हमारी सरकार सही दिशा में जा रही है।
7500 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ से अपने 4 राज्यों के दौरे की शुरुआत कर रहे हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी सुबह 10:45 बजे रायपुर पहुंचे। इसके बाद वो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने करीब 7500 करोड़ की सौगात प्रदेश की जनता को दी। रेल और सड़क से जुड़ी पांच केंद्रीय परियोजनाओं को लॉन्च किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम भूपेश बघेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मनसुख मांडविया भी मंच पर मौजूद रहे।
जनसभा के संबोधन की खास बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने आज की विकास यात्रा को खास बताते हुए साइंस कॉलेज ग्राउंड में ही भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया। इस दौरान पीएम मोदी बोले जिनके दामन दागदार है वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जब मैं मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं। इससे साफ पता चलता है कि हमारी सरकार सही दिशा में काम कर रही है।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए एटीएम बन गई है। कोल माफिया, सैंड माफिया और लैंड माफिया, न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां के CM से लेकर मंत्री और अधिकारी तक बड़े-बड़े घोटालों में फंसे हुए हैं। चुनाव से पहले 36 वादे किए थे जिनमें से एक था शराबबंदी। लेकिन सच तो यह है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया है।
महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता। मोदी किसी हाल में पीछे नहीं हटेगा। साथ ही बोले छत्तीसगढ़ में 'बदलबो-बदलबो' की गूंज है। भाजपा यहां के किसानों की मेहनत की कद्र करती है। कांग्रेस सरकार हमेशा किसानों के साथ धोखा करती आई है। केंद्र की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों को 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक दिए हैं।