जयपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो चुका है जिसमें लाखों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए है। लेकिया क्या आपको पता है कि राम मंदिर पर हजारों की संख्या में बंदर भी पहुंचे थे और भक्तों से मंजीरे छीनकर खुद बजाते हुए मंदिर पहुंचे थे। जी हां, यह मामला है 1984 का, जब अयोध्या में राम मंदिर के पट खोले गए थे तब यह वाकया हुआ था। राम मंदिर के पट खुलने के दौरान हजारों की संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंचे थे। इसके बाद वो ढ़ोल मंजीरे बजाते हुए राम मंदिर की तरफ आगे तो बंदरों ने उनसे मंजीरे छीन लिए। इसके हजारों की संख्या में बंदर मंजीरे बजाते हुए राम मंदिर पहुंचे (Monkey at Ram Mandir) तो लोग देख रह गए। जब इस नजारे को लोगों ने देखा तो सभी हतप्रभ रह गए।
यह भी पढ़ें: Free में करें Ram Mandir Ringtone Download, आनंद आ जाएगा
हनुमानजी का रूप हैं बंदर
गौरतलब है कि भगवान श्रीराम ने जब लंका पर चढ़ाई की तो बंदरों ने उनका साथ दिया था। हनुमान जी भी बंदर प्रजाति के ही थे जो सबसे बड़े रामभक्त कहलाए। हनुमान जी की सेना बनकर ही बंदरों ने श्रीराम को लंका पर विजय दिलाई है। इस बार भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले हजारों की संख्या में बंदर अयोध्या पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Radha Keli Kunj App Download यहां सें करें, Premanand Ji Maharaj के प्रवचनों का लें आनंद
अदालत के फैसले में पहुंचा बंदर
यह बात 1 फरवरी 1986 जब राम मंदिर को जिला न्यायाधीश पांडे राम मंदिर के दर्शन करने गए थे। वहां उनको एक बंदर दिखा था। उसके बाद जज साहब जब राम मंदिर को फैसला सुनाने कोर्ट गए तो वहां पर भी वो ही बंदर पास की दीवार पर बैठा था। लोगों ने बंदर को भगाने की खूब कोशिश की लेकिन वो अपनी जगह से हिला तक नहीं। इतना ही नहीं बल्कि वो बंदर तब तक नहीं जब तक जज साहब ने फैसला नहीं सुनाया। इसको लोगों ने चमत्कार माना।