- 17-21 अगस्त तक मध्य भारत और पूर्वी भारत में तेज बारिश
- राजस्थान में जमकर बरसेंगे मेघ
- तारीख के हिसाब से जानें मौसम का हाल
पिछले कुछ दिनों से भारत के बहुत सारे ऐसे इलाके हैं जहां बारिश नहीं हो रही है। तेज गर्मी और धूप से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन देश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। 19 अगस्त को दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है।
यह भी पढ़े – TOP TEN – 19 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
17-21 अगस्त तक मध्य भारत और पूर्वी भारत में तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य भारत और पूर्वी भारत में सहित पूर्वोत्तर में तेज बारिश की संभावना बताई जा रही है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और तेलंगाना में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। वहीं अगस्त के बाकी दिनों में इन इलाकों में मानसून की बारिश काफी हद तक कम हो सकती है।
यह भी पढ़े – दौसा में आजादी का जश्न मना कर कांस्टेबल पहुंचा महिला के घर, बनाया हवस का शिकार
राजस्थान में जमकर बरसेंगे मेघ
19 अगस्त और 20 अगस्त के तक राजस्थान के अलवर बांसवाड़ा ,भरतपुर ,बूंदी, चित्तौड़गढ़ ,दोसा ,धौलपुर, जयपुर, झालावाड़ झुंझुनू ,करौली, कोटा ,प्रतापगढ़, सवाई, माधोपुर, सीकर, टोंक, और उदयपुर के सभी जिलों में हल्की बारिश से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़े – राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे हनुमान बेनीवाल, छात्र संघ चुनाव की मांग को दिया समर्थन
तारीख के हिसाब से जानें मौसम का हाल
18 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक मध्यप्रदेश और बाहर की सभी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही हैं। वहीं 18 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक छत्तीसगढ़ के अनेक राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग पटना के अनुसार 17 अगस्त से बिहार के सभी राज्यों के दक्षिणी और उत्तर पूर्वी एवं उत्तर पश्चिम भागों के जिलों के कुछ कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ मध्यम बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।