Mother’ Teachings Not Learn: मां बच्चे की पहली गुरु होती है। बच्चे का सर्वागिंण विकास मां की शिक्षाओं पर ही निर्भर होता है। जैसी परवरिश मां अपने बच्चे को बचपन में देती है,बड़े होने पर उसका भविष्य उसी पर निर्भर करता है। इस पर भी अगर बेटा या बेटी में चुनाव करना हो तो एक बेटी अपनी मां के ही नक्शेकदम पर ताउम्र चलती है। इसलिए ऐसी बहुत सारी बातें हैं जो एक बेटी को मां से सीखनी चाहिए तो वहीं कुछ ऐसी भी बातें है जो बिल्कुल भी नहीं माननी चाहिए। अगर ऐसी सारी बातों आप मानने लगी तो फिर आपकी जिंदगी आपकी नहीं रहने वाली है।
बेटी को बनाएं आत्मविश्वासी
अगर आप भी एक बेटी हैं तो आगे चलकर आप भी एक बेटी की मां बनेंगी। इसलिए ध्यान रखें कि आप जब रुढ़ीवादी परमंपराओं को तोडेंगी तभी अपनी बेटी और बच्चों का भविष्य निर्माण कर पाएंगी। इसी तरह जब वो आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर मां बनेंगी तभी तो वो अपनी बिटिया को आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर बनना सिखाएंगी।
ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
मां की इन बातों को न करें फोलो
- आप स्किन कलर, हेयर स्टाइल जैसी चीजों को फोलो न करें। क्यूंकिं आप ये बात हमेशा ध्यान रखें कि आप जैसी हैं बहुत सुंदर और खूबसूरत हैं। भले ही आपकी मां ने आपको ये बात बताई हो कि स्किन कलर बहुत मायने रखता है लेकिन आपको इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है।
- आपको इस बात से बिल्कुल दूर रहना है कि आप सबसे बेस्ट हैं। आप अपनी तुलना किसी से न करें। सब प्राणी की अपनी अपनी अलग पहचान है,सब दूसरों से अलग है। इसलिए अगर आपकी मां ने ये बात सिखाई है कि आपको एक ढांचे में फिट होना है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपको इससे अलग सोचना है।
- अगर आपने भी अपनी मां से ये सीखा है कि खुदको भूलकर दूसरों को आगे रखें। भले ही फिर आपको कितनी भी परेशानी का सामना करना पड़े। तो आपको ये आदत बिल्कुल भी नहीं अपनानी है। अपनी इच्छाओं से लेकर सपनों को जिंदा रखें। ये न भूलें कि आप भी इंसान हैं और आपका खुद के लिए कुछ करने का और अपने आपको खुश रखने का पूरा अधिकार है।
- आप अपनी मां से कभी भी इस गुण को न अपनाएं कि अपनी केयर करना भूल जाएं। हमारी मां अक्सर घर परिवार की जिम्मेदारियों में इतना उलझ जाती है कि अपनी केयर करना भूल जाती हैं। इस आदत को आप कभी भी न अपनाएं।
यह भी पढ़ें : Mother’s Day पर माँ को दे ये बेस्ट गिफ्ट, मदर्स डे 2024 स्पेशल स्टोरी
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।