MP Election Result: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों में से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर ली है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. इन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी है.
1 लाख से ज्यादा वोटों से जीते CM शिवराज
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान एक लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्तान को मात दी है. वहीं साल 2018 में शिवराज ने 58,999 मतों से चुनाव जीता था.
MP में भाजपा को प्रचंड बहुमत
नतीजों से पहले माना जा रहा था कि मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका. भारतीय जनता पार्टी ने एमपी में एकतरफा जीत हासिल कर ली. 230 विधानसभा सीटों वाले एमपी में बहुमत का आंकड़ा 116 है. भाजपा ताजा आंकड़ों तक 165 सीटें जीत चुकी है.
कांग्रेस की हालत हुई खराब
मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के सपने देख रही कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है. ताजा आंकड़ों तक एमपी में कांग्रेस पार्टी सिर्फ 64 सीटों पर सिमट कर रह गई है. वहीं अन्य के खाते में एक सीट आई है.