इंदौर: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. ताजा रुझानों तक भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. भाजपा फिलहाल 158 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस को इतनी सीटों पर बढ़त
वहीं कांग्रेस पार्टी बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे चली गई है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस सिर्फ 70 सीटों पर आगे है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद अपनी छिंदवाड़ा सीट से पीछे चल रहे हैं. जबकि अन्य को दो सीटों पर बढ़त है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Result LIVE – राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम लाइव
इंदौर में सभी 9 सीटों पर BJP आगे
भाजपा का गढ़ माने जाने वाले इंदौर में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इंदौर की सभी नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. कांग्रेस का यहां पर सूपड़ा साफ होता हुआ नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की इस विधानसभा सीट पर नहीं आएगा रिजल्ट, देखती रह गई बीजेपी-कांग्रेस
इंदौर में किस सीट से कौन आगे ?
इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर-2 से रमेश मेंदोला, इंदौर-3 गोलू शुक्ला, इंदौर-4 से मालिनी गौड़, इंदौर-5 से महेंद्र हार्डिया, देपालपुर से मनोज पटेल, राऊ से मधु वर्मा, महू से उषा ठाकुर और सांवेर से तुलसी सिलावट आगे चल रहे हैं.