भोपाल। युवाओं की राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। युवा मानसिक व शारीरिक कार्य कुशलतापूर्वक करने की सक्षम होते हैं। कौशल विकास और आर्थिक आधार पर सशक्तीकरण आवश्क हैं। मध्यप्रदेश बेरोजगार युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम आगे बढा रहा हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवा नीति को आगे बढाने के लिए अर्न एंड लर्न की तर्ज पर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओ को दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि युवाओं को आसानी से रोजगार प्राप्त हो सके। पोर्टल को युवाओं को 26 जून को शुरू कर दिया गया था। इस योजना के तहत युवाओं की आयु भी र्निधारित की गई है जिसके तहत 18 से 29 वर्ष और शेक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई हैं।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना जिस तरह से चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती हैं, जिससे वे ऊंचे आसमान में उड़ सके इसी प्रकार इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सके। इस योजना के लिए अभ्यर्थी एमएमएसकेवाय पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लागू होने से युवाओं को काम सीखने को मिलेगा साथ ही साथ कमाई के भरपूर अवसर भी मिलेगे।
इस योजना को लकेर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा इस योजना के आने से युवाओं के सपनों को एक नई उड़ान मिलेगी। इस योजना से युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जाएगा। इस योजना का शुभारम्भ रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान युवाओं से संवाद भी करेंगे। प्रथम चरण में एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के तहत 10 हजार 429 प्रतिष्ठानों को पंजीकृत किया गया हैं। इसमें 23 अन्य राज्य के प्रतिष्ठान भी शामिल किए गए हैं।
राजस्थान में भी युवाओं को रोजगार एवं संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना चलाई जा रही हैं इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाकर रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाते हैं।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…