भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की तरह राज्य में जनता के लिए योजनाओं की सौगात रख रही है। राज्य में आगामी चुनावों को देखते हुए सरकार पूरा प्रयास कर रही है जनता उनके पक्ष में आ जाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राज्य के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। पहला गैस सिलेंडर 450 रुपये में और दूसरा महिलाओं को राखी के 1250 रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े: भीनमाल की सड़कों पर खुला घूम रहा यमदूत, मचाया मौत का तांडव
बहनों को राखी के मिलेंगे 1250 रुपये
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को शानदार तोहफा दिया। कई बड़े ऐलान किए हैं। इनमें सरकार की 'लाडली बहना' योजना के तहत किए गए कार्यक्रम में ऐलान किया कि रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए प्रदेश की महिलाओं को हर महीने मिलने वाली राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी है। इसके साथ ही रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी कम कर दी गई है। अब सिर्फ 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।
इस तरह बढ़ेगी राशि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहनों को 3000 रुपए तक देने का वादा किया गया है. सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत पहले 1000 रुपए, फिर इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए की जाएगी, बाद में 1500 फिर 1750 और आखिर में 3000 रुपए राशि कर दी जाएगी. बता दें मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले लाडली बहनों के खातों में 5 किस्तें पहुंच जाएंगी।
यह भी पढ़े: कुर्सी मिलते ही बगावत पर उतरी मुनेश गुर्जर, मंत्री खाचरियावास के खिलाफ खोला मोर्चा
अगले साल आएगी नई शराब नीति
लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए एक और खुशखबरी सुनाई। उन्होनें कहा कि प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए अगले साल से नई शराब नीति बनाई जाएगी। उन्होनें कहा कि जहां पर बहनें नहीं चाहेंगी, उन स्थानों पर शराब की दुकान नहीं खुलेगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग में महिलाओं को जो 30 फीसदी आरक्षण मिलता था वो अब बढ़कर 35 फीसदी हो जाएगा।
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…