मध्यप्रदेश के खरगोन में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है। इंदौर से डोरगांव जा रही बस अचानक पुल से नीचे गिर गई जिसमें 15-20 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। हालांकि लोगों की मौत के बारे में फिलहाल किसी तरह का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह घटना मंगलवार को सुबह 9.30 बजे घटित हुई। घटनास्थल पर तुरंत लोगों की भीड़ जमा हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्तपताल ले जाया जा रहा है।
बोराड़ नदी पुल से गिरी बस
खरगोन जिले में मंगलवार सुबह बस श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी। खबरों के मुताबिक बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी। ओवरलोड होने के कारण बस अनियंत्रित होकर रैलिंग तोड़ते हुए बोराड़ नदी पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में चालक परिचालक सहित 15 लोगों के मरने की सूचना मिली है साथ ही 25 यात्री घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आखिर चुनाव से ठीक पहले क्यों खाली किया मंत्री कल्ला ने सरकारी बंगला
मृत परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मदद करेगी एमपी सरकार
इस हादसे में जान गवांने वालो के परिजनों को मदद करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने उनके परिवार के लोगों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही गंभीर घायलों को 50 हजार और अन्य घायल को 25 रुपए की इलाज के लिए मदद दी जाएगी। घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी, कलेक्टर सहित विधायकों ने बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।