जयुर। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के तुषार शर्मा ने एकबार फिर अपने जिले का नाम रोशन करने वाला काम कर दिखाया है। Muzaffarnagar के रहने वाले Tushar ने उड़ीसा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) का मॉडल 4 हजार स्टिक से तैयार किया है। 3 महीने में मॉडल तैयार करने के लिए तुषार को अखबार की रद्दी और फेवीकोल का प्रयोग करना पड़ा। तुषार इससे पूर्व अयोध्या के भव्य राम मंदिर का मॉडल भी 8 हजार स्टिक की मदद से तैयार कर चुका है। अब तक बनाए गए विभिन्न भव्य मॉडल पर तुषार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) सहित कई सम्मान मिल चुके हैं।
BJP के वरदान बनी Rath Yatra, जानिए कैसे गुजरात में भाजपा पर बरसी भगवान जगन्नाथ की कृपा
ये है तुषार का सपना
तुषार का सपना है कि वह एक दिन अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Record) में दर्ज कराएं। बताया कि टॉप हंड्रेड रिकॉर्ड होल्डर एक्सीलेंट ऑन वर्ल्ड स्टेज 2022 में भी उसका नाम आ चुका है। तुषार ने बताया कि वह 4 साल में कई मॉडल बना चुका है। इनमें इंडिया गेट, लाल किला, गांधीजी का चरखा, व्हाइट हाउस, गोल्डन टेंपल, बद्रीनाथ धाम, स्वर्ण मंदिर, केदारनाथ धाम, क्रिसमस ट्री, शिवलिंग आदि शामिल है। तुषार ने कई महापुरुषों के छायाचित्र भी बनाए हैं।
हज यात्रा पर गए मुस्लिमों ने BJP और RSS के लिए मांगी बद्दुआ, भड़के मोहसिन रजा ने की ये मांग
परिवार में खुशी का माहौल
इसको लेकर तुषार के परविार में खुशी का माहौल है। गांधी कॉलोनी निवासी जितेन्द्र शर्मा का बेटा तुषार देश के विभिन्न भव्य मंदिरों के मॉडल स्टिक से तैयार कर उनकी एक प्रदर्शनी दिल्ली में लगाना चाहता है। तुषार ने बताया कि उनके पिता का कपड़े का कारोबार है, लेकिन वह अपने शौक को ही अपना व्यवसाय बनाना चाहता है। बताया कि इसी वर्ष उसने बीकॉम किया है। तुषार के पिता जितेन्द्र शर्मा का कहना है कि यदि उनका बेटा चाहेगा तो वह अपने शोक को ही व्यवसाय बना सकता है। उन्होंने बताया कि तुषार की उपलब्धियों पर वे लोग काफी खुश हैं।