Narendra Modi oath on 8 June 2024 : लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित हो चुके और एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। एनडीए को 293 सीटें मिलीं और इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीटें आई है तो बीजेपी को अपने दम पर 240 सीटें मिली हैं।
मोदी तीसरी बार लेंगे शपथ
एनडीए बैठक में पीएम मोदी को नेता चुना गया है और जिसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ 8 जून को ले सकते है। मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद पीएम बने है। इसके पहले जवाहर लाल नेहरू के नाम ऐसा रिकॅार्ड था।
शेखावाटी में बीजेपी का सूपड़ा साफ, कांग्रेस ऐतिहासिक जीत
NDA की बैठक में हुआ फैसला
NDA की बैठक बुलाई गई है, इसमें जेडीयू प्रमुख नितीश कुमार, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू सहित अन्य नेता शामिल हुए एनडीए के सहयोगियों से बातचीत के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी के शपथ को लेकर ऐलान किया जाएगा।
17वीं लोकसभा भंग हो गई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्रिमंडल की सलाह पर और संविधान के अनुच्छेद 85 के खंड (2) के उप-खंड (बी) की ओर से मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17वीं लोकसभा को भंग कर दिया है।
चना, सरसों, गेंहू और जौ के भाव में लगी आग, जानें आज का ताजा मंडी भाव
7 जून को राष्ट्रपति से होगी मुलाकात
राष्ट्रपति ने एनडीए के नेताओं को बुलाया है और इसके लिए 7 जून की शाम 5 बजे का समय दिया गया हैं। वहीं विपक्षी दल भी सरकार बनाने को लेकर अपना दांवा ठोक रहे है।
NDA के साथियों ने मंत्रालयों की लिस्ट सौंपी
टीडीपी ने मंत्रालयों की मांग की। वहीं, JDU, चिराग, मांझी, शिंदे ने भी मंत्रालयों की मांग की है।