Naseeruddin On Modi And Sania: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है। अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर जबरदस्त बवाल मच गया है और इसका विरोध भी होना शुरू हो गया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने देश के मुसलमानों से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसी बात कही जो बहुत ही हैरान करने वाली है।
मुसलमानों को दे डाली नसीहत
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भारतीय मुसलमानों से कहा है कि वह हिजाब और सानिया मिर्जा की स्कर्ट की चिंता छोड़ पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दें। भाईचारे से जुड़े मुद्दों पर भी जोर देते हुए कहा की मदरसे, हिजाब या सानिया मिर्जा की स्कर्ट की लंबाई की बातों को छोड़कर आधुनिकता के साथ चलनी चाहिए।
5 बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी
नसीरुद्दीन शाह ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वह पीएम मोदी को इस्लामिक टोपी पहने देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐस करते है तो मुसलमानों को यह संदेश मिलेगा कि मोदी उनके साथ है और दुश्मन नहीं है। मुसलमानों को इस बात के लिए राजी कर पाते हैं तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा।
पीएम के बारे में कही ये बात
शाह ने कहा, ‘मोदी कई सालों से समझदारी वाली बातें कर रहे हैं। उन्हें भगवान ने भेजा है या वह खुद भगवान हैं, तो इससे सभी को डर जाना चाहिए।’ पीएम मोदी ने मान लिया था कि वह हमेशा प्रधानमंत्री रहेंगे लेकिन इस बार सत्ता साझेदारी के साथ मिली है और यह उनके लिए बहुत कड़वी है।
लोकसभा परिणाम से खुश
शाह ने कहा इस बात की जानकारी हुई कि भाजपा ने अपना बहुमत खो दिया है तो वह बहुत ज्यादा खुश थे। उनकी मुस्कान और मगरमच्छ के आंसू मुझे कभी भी लुभा नहीं पाए.वह अच्छे एक्टर नहीं है और वह मोदी बनने की एक्टिंग नहीं कर सकते।
इसी तरह की रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।