Monu Manesar Arrested: भिवानी में जिंदा जलाए नासिर-जुनैद हत्याकांड (Nasir-Junaid murder case) में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गौरक्षक मोनू मानेसर (Cow Rakshak Monu Manesar) को गुरुग्राम से पकड़ लिया है। हरियाणा पुलिस अब उसे राजस्थान पुलिस को सौंप सकती है। मोनू पर नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है।
यह भी पढ़े: Pakistani Websites Hacked by India: G20 के दौरान पाकिस्तान की साजिश, खूफिया एजेंसियों ने उड़ाए होश
आठ महीने से फरार था मोनू मानेसर
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करीब 12 बजे आईएमटी मानेसर एक से हरियाणा पुलिस के सीआईए स्टाफ ने मोनू मानेसर (Monu Manesar) को धर-दबोचा था। वह गांव की मार्केट में घूम रहा था, वही से पुलिस ने उसे हिरसत में लिया है। मोनू मानेसर आठ महीने से फरार चल रहा था।
याद दिला दे, 16 फरवरी, 2023 को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में जली हालत में दो शव मिले थे। जांच में पता चला था कि दोनों शव राजस्थान के गोपालगढ़ के जुनैद और नासिर के थे। जिसके बाद इनकी हत्या का आरोप कई गौ रक्षकों पर लगा। मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव उनमें से एक था।
बजरंग दल का सदस्य और गौरक्षक
गौरतलब है कि मोनू मानेसर बजरंग दल का सदस्य और गौरक्षक है। वह गुरुग्राम के मानेसर में रहता है। मोनू मानेसर का नाम 31 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में भी शामिल था। मोनू के साथ हिंसा के मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी का एक भड़काऊ वीडियो सामने आया था।