राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को अचानक अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तुरंत इस फैसले को वापस लेने के लिए नारेबाजी शुरु कर दी। पार्टी के नेता अजीत पवार ने कार्यकर्ताओं से धरना खत्म करने की अपील की और कहा कि शरद पवार को इस फैसले को वापस लेने के लिए 2-3 दिन का समय चाहिए। कुछ दिनों में ही इस पर विचार कर फैसला लिया जाएगा। शरद पवार के रिटायरमेंट लेने की बात ने सियासत में ऊबाल ला दिया। वहीं अब नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी के बीच हलचल होने लगी है। अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम सुनने में आ रहा है।
सरकारी वाहनों की पेट्रोल पंप पर 400 करोड़ की उधारी, 5 मई से उधार पेट्रोल देना बंद
15 सदस्यों की कमेटी की बैठक लिया जाएगा निर्णय
शरद पवार के इस्तीफे के बाद नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। पार्टी के 15 सदस्यों की बैठक में नए अध्यक्ष के नाम को लेकर बातचीत की जाएगी। इसके लिए मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में मीटिंग रखी गई है। इस मीटिंग में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तडकारे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अह्वाद, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ भी मौजूद होंगे। कयास लगाए जा रहे है कि अध्यक्ष पद के लिए अजित पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल में से ही किसी एक का चेहरा देखा जाएगा।
Birthday special: राजनीति में आने से पहले ही पिता लक्ष्मण सिंह से सीएम गहलोत ने सीख ली थी जादूगरी
बता दें कि शरद पवार ने बुधवार को अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। इसके तुरंत बाद ही नया अध्यक्ष चुनने के लिए 15 सदस्यों की एक कमेटी भी बना दी थी। शरद पवार पार्टी कार्यालय में सुबह ही पहुंच गए थे जहां 1 बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…