नेशनल कांग्रेस पार्टी ने बगावत करने वाले अजित पवार और 8 विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शरद पवार ने सोमवार को पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए एकजुट रहने की सलाह दी है। साथ ही बीजेपी पर भी हमला किया है। उन्होनें कहा कि भाजपा देशभर में चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है। इससे पहले जूनियर पवार को चैलेंज देते हुए कहा था कि मैं फिर से पार्टी को खड़ा करके दिखाऊंगा।
मोदी कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, पीएम ने बुलाई कैबिनेट बैठक
अजित पवार ने हाल ही में एकनाश शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम की शपथ ली है। इसके बाद से सियासत गरमा गई है। राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है। यह याचिका विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेज दी गई है। साथ ही चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि पार्टी की कमान शरद पवार के पास है। शरद ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी। अजित की पार्टी पर दावे से जुड़ी कोई भी अपील पर कार्रवाई करने से पहले उनके पक्ष को भी सुनें।
महाराष्ट्र में नहीं चलेगी जातिवाद की राजनीति
सोमवार को शरद पवार गुरु पूर्णिमा के दिन सतारा के कराड में अपने गुरु पूर्व CM यशवंत राव चाव्हाण की समाधि पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। इसे शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि भाजपा देशभर में लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती आई है। बीजेपी हमेशा धार्मिक विवाद भड़काने का खेल करती रहती है। पवार ने आगे कहा कि 'महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। बड़ों के आशीर्वाद के साथ हम नई शुरुआत करेंगे। हमने 5 जुलाई को पार्टी के सभी नेताओं की मीटिंग बुलाई है।'