NDA Meeting At PM House: लोकसभा चुनावों में कल यानी 4 जून का दिन काफी अहम रहा। जहां पिछली बार 2019 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था वहीं इस बार ऐसा होता नजर ऩहीं आ रहा है। चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की कवायत शुरु हो गई है। पीएम आवास पर मीटिंग रखी गई। जहां NDA के लिए कई अहम फैसले हुए।
इन सब घटना क्रम के बीज आज पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को अपना त्यागपत्र दिया और लोकसभा को भंग करने का आग्रह किया। लोकतंत्र में ऐसा होता जब नई सरकार का गठन किया जाता है तो लोकसभा को भंग किया जाता है। तभी नई सरकार का गठन किया जाता है।
ऐसी और खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
बैठक में अहम फैसले
इस मीटिंग में कई बड़े नेता शामिल हुए। इसमें बिहार के नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू जयंत चौधरी, एकनाथ शिंदें, चिराग पासवान जैसे कद्दावार नेता मौजूद रहे। जिसमें फैसला किया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी नई सरकार बनने का दावा पेश करेंगें। सूत्रों के मुताबिक जयंत चौधरी समेत कई अन्य नेता मंत्री पद के लिए मांग कर रहे हैं। चूंकि उनसे चुनाव से पहले वादा किया गया था कि उन्हें मंत्रीपद दिया जाएगा। इस वादे देखते हुए अब इन नेताओं ने मंत्री पद के लिए डिमांड की है।
7 जून को होगी बैठक
इसी मीटिंग में ये तय किया गया कि 7 जून को NDA की वापस बैठक रखी गई है। जिसमें कई बड़ी घोषणाएं होनी बाकी हैं, नरेंद्र मोदी औपचारिक तौर पर बहुमत दल के नेता चुने जाएंगे। साथ ही किस प्रकार कार्यकारिणी रहने वाली है ये भी तय किया जाएगा। वहीं बात की जाए तो घटक दल की तो घटक दल ने मोदी पर विश्वास जताया है।
यह भी पढ़ें: क्यों नहीं हुई PM की 400 की नैया पार, जानें विश्लेषित पांच बड़े कारण!
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।