NEET UG 2024 hearing: 24 लाख स्टूडेंट्स के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। नीट परीक्षा और उसके पेपर लीक विवाद ने मेडिकल स्टूडेंट्स ही नहीं सरकार की भी नींदे उड़ा रखी हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 से संबंधित 38 याचिकाएं भी लगाई गई। जिनपर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई जारी है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ मामले में सुनवाई करने वाले हैं। चीफ जस्टिस DY Chandrachud की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ है। इसके सदस्य न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा हैं।
कुछ ने कहा रद करो कुछ कहा नहीं
कोर्ट में लगी नीट याचिका में कुछ छात्रों की मांग है कि इसे रद्ध न किया जाए। तो कुछ इसके विरोध में हैं। शुक्रवार को केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के सामने री-एग्जाम को लेकर अपना पक्ष रख चुकी है। जबकि शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर नीट एग्जाम रद्द की मांग का विरोध भी किया। केंद्र सरकार का इस मामले में मानना है कि गड़बड़ी सिर्फ कुछ केंद्रों में हुई थी।
नीट परीक्षा
नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई को हुआ था। 571 शहरों में 4,750 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 24 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे। परीक्षा में हुई गड़बड़ी के संबंध में अदालतों में भी कई मामले दायर हुए। नीट संबंधित दलीलों को आइटम 31 के रूप में सूचीबद्ध हुई हैं।