दुनियाभर के उद्योगपतियों में नामी टिम कुक ने आज भारत में टेक कंपनी एपल का पहला ऑफिशियल स्टोर ओपन किया। उन्होंने स्टोर का दरवाजा खोलकर ओपनिंग की और वहां आए लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। जी हां दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल एपल के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, सीईओ टिम कुक के भारत आए हैं। ये स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में बनाया गया है। एपल कंपनी के 25 देशों में 551 स्टोर हैं। जल्द ही दिल्ली के साकेत में एपल का स्टोर 20 अप्रैल को खुलने वाला है।
इस समय कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े कई बड़े निर्णय भी ले सकते हैं। जिनके लिए वे संबधित मंत्रालयों से भी चर्चा कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एपल टेक कंपनी की ओनरशिप वाला यह पहला स्टोर होगा। जिसकी ओपनिंग में वे शामिल हुए।
एपल बीकेसी स्टोर की डिजाइन है खास
मुंबई में खोले जा रहे इस स्टोर का नाम एपल बी के सी रखा गया है। जिसका डिजाइन भी बहुत खास बताया जा रहा है। यह स्टोर बनकर तैयार हो चुका है और इसके डिजाइन को मुंबई से जोड़ने के लिए यहां की टैक्सियों से जोड़ा गया है। जिनका रंग काला और पीला होता है। यह भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कंपनी की वेबसाइट पर इसका एक आधिकारिक स्टोर भी देखा जा सकता है। इस स्टोर में यूजर्स को ढेरों प्राॅडक्ट्स मिलेंगे।
नरेंद्र मोदी से भी मुलाकत कर सकते हैं
एपल सीईओ टिम कुक के भारत आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकत कर सकते हैं। जहां उनके भारत के साथ मिलकर व्यापार को आगे बढ़ाने को लेकर बात हो सकती है। कोविड से प्रभावित होने के बाद कैलिफोर्निया की कंपनी भारत में अपना अगला मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की ओर अग्रसर है। कंपनी पहले से ही आईफोन माॅडल्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है। 2022 में कंपनी मेक इन इंडिया अभियान से जुड़ी थी। जिससे कंपनी का शिपमेंट 65 प्रतिशत तक बढ़ा था। हाल ही में एपल ने भारत में एपल एयर पाॅड्स की मैन्युफैक्चरिंग का काॅन्ट्रैक्ट भी साइन किया है।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…