New Driving License Rules 1 June 2024: देशभर में 01 जून 2024 से ड्राइविंग नियम बदल रहे हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने नए नियमों को लागू करने का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। जो नए नियम लाये जा रहे है, उन्हीं में से एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से जुड़ा है। इस नए नियम के मुताबिक अब लोगों को एक जून 2024 से नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के चक्कर नहीं लगाना होगा।
नए रूल्स के आने के बाद अब आप ड्राइविंग टेस्ट प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर या ड्राइविंग स्कूल जाकर दे सकेंगे। यहीं से आपको ड्राइविंग एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। वर्तमान में देश के कई शहरों में ड्राइविंग स्कूल में टेस्ट देकर ड्राइविंग लाइसेंस लोगों को दे दिया जाता है। लेकिन अब 01 June 2024 से देशभर में यह नियम समान रूप से लागू होगा। भारत सरकार की तरफ से प्राइवेट सेंटर्स को ड्राइविंग टेस्ट लेने और सर्टिफिकेट देने की परमिशन दी जायेगी।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऐसे करें आवेदन
(Driving License Registration Process)
नए नियमों के मुताबिक आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले https://parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप मैनुअल प्रोसेस से आवेदन करना चाहते है तो RTO जा सकते है। आवेदन शुल्क लाइसेंस के प्रकार पर निर्भर करेगा।
लाइसेंस की फीस और चार्जेज
(License fees and charges)
- लर्नर लाइसेंस (फॉर्म 3): 150 रुपए
- लर्नर्स लाइसेंस टेस्ट (या रिपीट टेस्ट): 50 रुपए
- ड्राइविंग टेस्ट (या दोबारा टेस्ट): 300 रुपए
- ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना: 200 रुपए
- इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट: 1000 रुपए
- लाइसेंस में एक अन्य व्हीकल कैटेगरी जोड़ना: 500 रुपए
- ड्राइविंग लाइसेंस रिनूवल: 200 रुपए
- लेट रिनूवल (ग्रेस पीरियड के बाद): 1300 रुपए
- ड्राइविंग इंस्ट्रक्शन स्कूल के लिए डुप्लीकेट लाइसेंस: 5000 रुपए
- लाइसेंसिंग प्राधिकारी के आदेशों के विरुद्ध अपील: 500 रुपए
- ड्राइविंग लाइसेंस में पता या अन्य विवरण बदलना: 200 रुपए
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..
नाबालिग के ड्राइविंग रूल्स तोड़ने पर जुर्माना नियम भी बदलेंगे
(Penalty rules for minor breaking driving rules)
- – तेज गति से गाड़ी चलाने पर 1,000 रुपए से 2,000 रुपए के बीच चालान भरना होगा।
- – नाबालिग को गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 25,000 रुपए का जुर्माना भरना होगा।
- – नाबालिग को गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर उसके पिता को भी जेल हो सकती है।
- – इसके अलावा वाहन मालिक का पंजीकरण कार्ड रद्द होगा।
- – नाबालिग 25 वर्ष की आयु तक लाइसेंस के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।