13 दिन और 13 रात एक साथ काम कर अपने करियर की शुरुआत करने वाले जाने माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में कल खुदखुशी कर ली। देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, लगान, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन कर नाम कमाया था। उनके मैनेजर ने ही यह जानकारी देते हुए बताया मुंबई के पास करजत में बने एनडी स्टूडियो में ही उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की। 58 वर्ष के देसाई इसी स्टूडियों में अपना ज्यादातर समय बिताया करते थे।
जीते थे ढ़ेरों पुरस्कार
चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाले नितिन ने और भी कई पुरस्कार जीते थे। उन्होंने 1987 में तमस टीवी शो से अपना करियर शुरू किया। जिसके बाद पानीपत फिल्म में आखिरी बार काम किया। अपने काम के प्रति उनकी दीवानगी ऐसी थी कि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, कि नहाने में लगने वाले 15 मिनट भी उन्हें समय की बर्बादी लगते हैं।
पैसे की तंगी से गई जान
नाम और शोहरत पाने वाले नितिन देसाई भारी तंगी से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर का भी कहना है कि वे लाॅकडाउन के समय से परेशान थे। इसी पैसे की तंगी से परेशान होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया। उनपर एक एडवरटाइजिंग एजेंसी की ओर से भी धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था। देसाई पर 51.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। जिसका नितिन की ओर से खंडन भी किया गया था। एजेंसी का कहना था कि देसाई ने उनसे काम करवाने के बाद उनका भुगतान नहीं किया।
सलमान खान से था खास नाता
सलमान खान की कई बड़ी फिल्मों जैसे प्रेम रतन धन पायो, किक, वांटेड, बॉडीगार्ड की शूटिंग उनके यहां ही हुई थी। नितिन का स्टूडियो नेचर के हिसाब से काफी अच्छा लुक लिए हुए है। जिसके कारण सलमान को यह काफी पसंद आता था। प्रेम रतन धन पायो फिल्म के लिए उन्होंने एक करोड़ ग्लास का शीशमहल भी तैयार करवाया था। इस स्टूडियो में घूमने सलमान खान कई बार जाया करते थे।
मां काम करते देख रो पड़ी थी
आर्ट डायरेक्टर का काम करने वाले देसाई की मां उनसे हमेशा पूछती थी कि उनका काम क्या है। जिसके लिए उन्हें अपने सेट पर बुलाकर उन्होंने अपना बनाया हुआ चाणक्य का सेट दिखाया था। जिसे देखकर उनके माता पिता रोने लगे थे।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…