संसद का मानसून सत्र 4 दिन तक हंगामे की भेंट चढ़ता रहा। आज पांचवा दिन है। फिर से बुधवार को सदन में जोरदार हंगामा हो सकता है। मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार रात जानकारी देते हुए बताया कि विपक्ष बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है। बुधवार को 10 बजे नोटिस लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। संसदीय कार्यालय में कांग्रेस पार्टी सांसदों की पहले बैठक की जाएगी।
कांग्रेस की अहम बैठक
कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने कल राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में बैठक भी की। विपक्षी दल मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए मांग कर रहे हैं इसके लिए विपक्षी सांसदों ने स्थगन नोटिस भी दिया था। मंगलवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चर्चा की। समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में फैसला लिया है कि वे दोनों सदनों में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग जारी रखेंगे।
विपक्ष लगातार पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है। विपक्ष सदन में अविश्वास प्रस्ताव इसलिए लाना चाहता है कि अगर यह नोटिस स्वीकार होता है तो प्रधानमंत्री का भाषण भी होगा और सभी पार्टियों को इस पर चर्चा करने का मौका भी मिलेगा। हालांकि सरकार इस पर बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्ष की जो शर्ते हैं वो नहीं मानी जा रही है। इन सारी बातों को देखते हुए विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव को लाने का फैसला किया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…