नॉर्थ ईस्ट को मिला पहला एम्स।
एक पंथ दो काज को साधते हुए शुक्रवार 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम गुवाहाटी पहुंचे। मौका था गुवाहाटी में एआईआईएमएस के उद्घाटन का, साथ ही आज असम का पारंपरिक पर्व बोहाग बिहू भी है।
क्या है विशेष
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को असम के प्रसिद्ध बिहू फेस्टिवल के मौके पर गुवाहाटी पहुंचे। वहीं उन्होंने एम्स के साथ 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी किया। यहां उन्होंने कुल 14300 करोड रुपए की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले गुवाहाटी एम्स का उद्घाटन किया उसके बाद नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली उद्घाटन किया।
अपने भाषण में मोदी ने शिकायती लहजे में दशकों साल तक नार्थ ईस्ट की उपेक्षा का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। वह शिकायत करते हैं कि उन्हें क्रेडिट नहीं मिला। आश्चर्य होता है यह देख कर क्रेडिट के भूखे लोग अब तक पूर्वोत्तर से दूर कैसे रहे? चीन का भय दिखाते हुए। क्या किसी राज्य को विकास के पथ से दूर रखना उचित है? क्यों दशको तक यहां विकास का रथ नहीं दौड़ा?
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा बिहू डांस
असम का परंपरागत डांस बिहू वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला है। इस पर्व पर लगभग 10 हजार कलाकार हिस्सा लेंगे। इस उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री मोदी सुरसजाई स्टेडियम में यह प्रोग्राम देखेंगे। इस प्रोग्राम के जरिए असम के लोक नृत्य बिहू को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने का प्रयास होगा। इस मौके पर मोदी कई विकास कार्यक्रमों को भी जनता के बीच लाने वाले हैं। उनकी स्पीच में तीन मुख्य खास बिंदु शामिल हुए।
(1) नॉर्थ ईस्ट के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ताकत से पेश करना
(2) 2014 से पहले 150 मेडिकल कॉलेज बनाए गये वहीं हमारी सरकार ने 300 बनाए।
(3) क्रेडिट की शिकायत। इस मुद्दे पर मोदी ने विपक्ष को जमकर घेरा।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते। हमने प्रण किया है तथा लक्ष्य रखा है, 7sisters को इलाज से दूर नहीं रखा जाएगा। इसी प्रयास में हमने आपके द्वार, आयुष्मान योजना की शुरूआत की। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बांटे गए। प्रधानमंत्री असम एडवांस हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टिट्यूट की आधारशिला रखी।
आपको बता दें इसके साथ ही मोदी ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने के लिए बन रहे पुल का शिलान्यास भी करेंगे।