नार्थ कोरिया में खाने की ऐसी तंगी पड़ रही है कि वहां खुद किेम जोंग उन ही दुबले हो गए हैं। यहां खाने की ऐसी कमी पड़ रही है कि लोगों को वहां के प्रशासन कीे ओर से ही कम खाना खाने के लिए आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: G20 Summit: शी जिनपिंग को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कही बड़ी बात, जताई निराशा
पिछले साल की एक रिपोर्ट की मानें तो वहां अनाज की कमी को पूरा करने के लिए किम जोंग ने ही जनता से कम खाना खाने के लिए कहा है। यहां की सरकारी मीडिया की मानें तो कोरिया वर्कर्स पार्टी की एक बैठक में कहा गया कि किम जोंग ने कहा था इस समय देश जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
यह भी पढ़े: देव दर्शन करने जा रहे अजमेर के एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, उड़ गए कार के परखच्चे
उनकी तस्वीरें भी देखें तो पहले से किम काफी पतले हो गए हैं। कहा जा रहा है कि लोगों को खाने की कमी के कारण कम खाने का आदेश देने वाले किम ने खुद भी कम खाना शुरू कर दिया हैै।
नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिलने जाने की तैयारी कर रहे हैं। यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन हथियारों की सप्लाई व सैन्य सहयोग पर भी बातें करने वाले हैं। खास बात यह है कि इस दौरे में किम जोंग उन रूस तक का सफर एक खास ट्रेन में करने वाले हैं। इस ट्रेन में हथियारबंद सुरक्षा के बीच वे सफर करने वाले हैं।
यह भी पढ़े: G-20 summit Delhi News: मोदी सरकार ने G-20 से पहले विपक्षी गठबंधन की उड़ाई नींद, कांग्रेस का बड़ा आरोप
हवाई यात्रा से डरते हैं किम
किम के लिए कहा जाता है कि वे हवाई यात्रा से काफी डरते हैं। इसलिए यह यात्राएं ट्रेन से ही करते हैं। यह ट्रेन उनके दादा 1949 में किम के दादा किम इल संग ने स्तालिन ने गिफ्ट दी थी।
यह भी पढ़े: ज्वेलरी की दुकान को लुटने से बचाने के लिए आ गई जबरदस्त डिवाइस, 12वीं के बच्चों ने किया कमाल
अदले का बदला करने की तैयारी
किम जोंग के अनुसार रूस नॉर्थ कोरिया से ऑर्टिलरी शेल्स और एंटी टैंक मिसाइल लेना चाहता है। जिसके बदले नॉर्थ कोरिया रूस से सैटेलाइट, न्यूक्लियर सबमरीन बनाने की टेक्नोलॉजी की मांग कर रहा है। जिसके साथ वो खाद्य सहायता की मांग कर रहा है। यह मुलाकात 10 से 13 सितंबर तक चलने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में होने वाली है।