जयपुर। भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव में एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल की है। इसके तहत अब यूजर्स फेशियल रिकग्निशन के जरिए चुनाव में वोट डाल सकेंगे। इसका सीधा सा मतलब ये है कि आपको चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर आईडी की जरूरत नहीं होगी। मतदाता चुनाव में मोबाइल ऐप और सेल्फी की मदद से वोट डाल पाएंगे। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बैंग्लोर के पोलिंग बूथ में किया जा रहा है। इसके लिए यूजर्स को ऑफिशियल ऐप पर अपनी सेल्फी अपलोड करनी होती है। इसके लिए यूजर फेशियल रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। जब एक बार स्कैन सफलतापूर्वक हो जाएगा, तो वोट आपनी लाइन छोड़कर वोट डाल सकते हैं।
सुरक्षा पर उठे सवाल
आपको बता दें कि यह पहला मौका है, जब इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह बिल्कुल हालिया लॉन्च DigiYatra सर्विस की तरह है। इसमें यूजर फेशियल रिकग्निशन का इस्तेमाल करके एयरपोर्ट पर लाइन लगाने से बच जाते हैं। हालांकि DigiYatra और कर्नाटक चुनाव में फेशियल रिकग्निशन के इस्तेमाल को लेकर सुरक्षा चिंताएं जाहिर की जा रही हैं। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि पोलिंग बूथ के आसपास फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में कोई इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
लगेगी फर्जी वोटिंग पर लगाम
कमीशन का कहना है कि सेल्फी का मिलान फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करना होगा। इससे फर्जी वोटिंग पर रोक लगाई जा सकेगी।
करना होगा ये काम
— इसके लिए यूजर्स को ऑफिशियल गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से Chunavana ऐप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
— इसके बाद यूजर्स को EPIC नंबर और मोबाइल नंबर ऐप में दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी से वेरिफाई करना होगा।
— जब यह प्रॉसेस पूरा हो जाएगा, तो आपको सेल्फी क्लिक करनी होगी और उसे ऐप पर अपलोड करनी होगी।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…