चंडीगढ़- पंजाब एक बार फिर धमाके से दहल उठा। पांच दिन में तीन धमाकों ने पंजाब में दहशत पैदा कर दी। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास तीसरा धमाका हुआ। धमाका होते हैं अफरा तफरी मच गई। धमाके के बाद पुलिस ने इस साजिश को अंजाम देने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में लगातार तीन धमाके किए गए। पुलिस पुरे मामले को लेकर लगातार जांच में जुटी हुई थी। पुलिस आरोपितों तक देर रात हुए तीसरे धमाके के बाद पहुंच सकी। पुलिस ने पांचों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की पांचों आरापितों द्वारा लगातार तीन धमाके किए गए है। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी, पुलिस ने धमाके की साजिश को रचने वाले पांचो साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिन ने बताया की धमाके के पिछे का कारण अभी तक जो सामने आया है उसके अनुसार आरोपी इन धमाकों से शांति भंग करना चहाते है।
देर रात हुअ ब्लास्ट
देर रात जोरदार धमाका हुआ, यह धमाका श्री हरिमंदिर साहिब के पास हुआ। पिछली बार जब धमाका हुआ उस से थोडी दूरी पर इस धमाके को अंजाम दिया गया। धमाका होते ही लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकार भी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने घटना वाले इलाके को सील कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच शुरू कर दि है। पुलिस घटनास्थल से घटना के अवशेष जुटाने में लगी है।
लगातार तीसरा धमाका
पंजाब में लगातार तीन धमाके हुए है। तीनों ही धमाके पांच दिन के भीतर अंजाम दिए गए है। तीनो धमाके अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास अंजाम दिए गए है। पहला धमाका 6 मई को हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका किया गया। दुसरा धमाका 8 मई को उसी जगह किया गया। इस हादसे में एक व्यक्ति को चोटें भी आई है। ओर बीती रात को तीसरे धमाके को अंजाम दिया गया।