जम्मू-कश्मीर- जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले के बाद घेराबंदी तेज कर दी है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। बारामुला के करहामा कुंजर में सुरक्षा बल तथा आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। सुरक्षा बलों की ओर से पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने आतंकि के पास से एके-47 बंदूक भी बरामद की है। सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों का मानना है कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में थे। सेना ने राजौरी में भी आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। लगातार हो रहें आतंकी अमले के बाद रक्षा मंत्री आज राजौरी पहुंचेगें।
सुरक्षा कर्मियों एवं आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद से सुरक्षाकर्मियों ने बारामूला इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। सुरक्षाकर्मी सर्च ऑपरेशन के साथ सघन चेकिंग कर रही है। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और सघन चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी ले रही है। आतंकि की पहचान हो चुकी है आतंकी कुलगाम के बाबपोरा का रहने वाले हैं। जिसका का नाम आबिद वानी है। सुरक्षा बल हेलीकॉप्टर से भी निगरानी रखे हुए है।
पांच सैनिक हुए बलिदान
जम्मू कश्मीर के राजौरी के कंडी इलके में लगातार चल रहीं मुठभेड़ में पांच सैनिको की जान भी जा चुकी है। जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया की तीन और सैनिक जो घायल हुए थे उनकी भी मौत हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बल आतंकीयों का खात्मा करने के लिए लगातार अभियान चला रही हे।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले हुए इनपुट के आधार पर एक ऑपरेशन शुरू किया जिसने सुरक्षाकर्मियों को सतर्क किया कि आतंकवादी लॉन्च पैड में से एक नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ कर सकता है। सैनिकों को 1 मई से हाई अलर्ट पर रखा था। कई संदिग्ध क्षेत्रों में संबंधित काउंटर घुसपैठ ग्रेड लगाया गया था। इससे पहले भी आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी दोनों ओर से गोलीबारी की गई।