कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी एकता की दूसरे दिन की मीटिंग चल रही है। सुबह से शुरू हुई विपक्षी एकता बैठक चार बजे तक चलेगी। आज की मीटिंग की खास बात यह रही कि इसमें विपक्षी गठबंधन का नाम भी तय करने को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में विपक्षी दलों ने गठबंधन को नया नाम INDIA देने का प्रस्ताव रखा है। यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस। विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम देश के नाम पर रखा जा सकता है।
भाजपा को अब देश का नाम लेने में भी दिक्कत
विपक्षी नेताओं के ट्वीट से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता माणिक टैगोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जीतेगा इंडिया। वहीं टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट में लिखा है 'चक दे इंडिया'। RJD ने गठबंधन के नए नाम की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। साथ ही उन्होनें यह भी लिखा कि पीएम मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी।
राहुल गांधी पीएम की रेस से बाहर, कांग्रेस को सत्ता का लालच नहीं – बेंगलुरु में बोले खड़गे
विपक्षी गठबंधन के नाम को लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को चार नाम भेजे गए हैं। इन्हीं में से किसी एक नाम को फाइनल किया जा सकता है। मीटिंग के बाद सभी दलों के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन करेंगे।