- जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा को घरेने की तैयारी
- बड़े विपक्षी नेताओं की दूसरे राज्यों में होगी जनसभा
- मुंबई की बैठक में हो सकते है ये 3 अहम फैसले
मुंबई में दो दिवसीय विपक्षी राजनीतिक दलों के गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक होनी है। इस बैठक से पहले पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया है। इस बैठक में रैली, जनसभाओं और रोड शो के आयोजन से लेकर गठबंधन का झंडा और सीट शेयरिंग से जुड़े मुद्दों पर बात होना तय हैं। लेकिन इससे पहले गठबंधन INDIA की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला न करने की योजना बनाई हैं। रैलियों में सिर्फ भाजपा शासित केंद्र सरकार की योजनाओं की हकीकत जनता के सामने रखी जायेगी। फिलहाल विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तैयारियां आगामी बैठक के लिए जोरों पर हैं।
यह भी पढ़े: Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें छूने लगी आसमान, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरने की तैयारी
विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की योजना हैं कि लोकसभा चुनाव में रैलियों के दौरान सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट नहीं किया जाएगा। इसकी जगह पर केंद्र सरकार की जनता के लिए लाई गई योजनाओं की जमीनी हकीकत को जनता के सामने रखा जाएगा। विपक्षी नेताओं का कहना है कि पीएम को सीधा टारगेट न करने और जनता के मुद्दों को उठाकर जनता तक सीधी पहुंच बनाना आसान होगा। ऐसा करने से कुछ राज्यों में जीत भी मिली है।
यह भी पढ़े: Adani Group SEBI Investigation: सेबी की जांच में अपराधी पाया गया अडानी ग्रुप, जानें क्या मिलेगी सजा
बड़े विपक्षी नेताओं की दूसरे राज्यों में होगी जनसभा
जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि अगले महीने से देश के अलग-अलग राज्यों में बड़े विपक्षी नेताओं की रैलियां शुरू कर दी जाएंगी। संभावना हैं कि सितम्बर से विपक्षी गठबंधन अपनी रैलियों की शुरुआत दक्षिण भारत से करेगा। सूत्रों के मुताबिक राज्य से जुड़ा दल, जो गठबंधन में शामिल है वह तो रैली या जनसभा में रहेगा ही बल्कि उसका साथ देने के लिए दूसरे राज्यों से जुड़े बड़े दलों के विपक्षी नेता भी जनसभाएं करेंगे।
मुंबई की बैठक में हो सकते है ये 3 अहम फैसले
- अलग-अलग राज्यों में गठबंधन के मुताबिक चुनाव लड़ने का पूरा खाका होगा तैयार।
- सभी सीटों पर विपक्षी दलों का सिर्फ एक प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतारने की योजना।
- किस पार्टी को उसके राज्य में कितनी सीटें मिल सकती हैं, होगा तय।
यह भी पढ़े: JP नड्डा महासचिवों के साथ बातचीत कर बनाएंगे चुनावी रणनीति, कांग्रेस के खिलाफ खेलेंगे बड़ा गेम