ऐ जी हां सा म्हारी पायल हो या आगरा से घाघरा, या निंबूड़ा निंबूड़ा जैसे राजस्थानी और फिल्मी गानों पर पक्की भायली फाउण्डेशन की महिला सदस्यों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। भारतीय परिधानों में सजी संवरी महिलाओं ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मौका था शनिवार को फाउण्डेशन की ओर मार्निंग न्यूज इंडिया के साथ मीडिया पार्टनरशिप में आयोजित किये गए हिन्दू नव वर्ष के स्वागत समारोह का। जो होटल शिव विलास में दोपहर बारह बजे से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स भी आयोजन को रोचक बनाने के लिए रखे गए थे।
जिससे सदस्य बढ़ चढ़ कर इनमें शामिल हो सकें। यहां सदस्यों के साथ आए बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जहां तनिष्क गहलोत ने देश भक्ति गीत सुनाकर सभी का मन मोहा वहीं छोटी बच्चियों ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। फाउण्डेशन की डायरेक्टर और फाउण्डर सोनू अग्रवाल ने धर्म और संस्कृति का परिचय देते हुए हर सदस्य का कलावा बांधकर और तिलक लगाकर स्वागत किया।
वहीं आने वाले अतिथियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बसंत जैन संरक्षक फाउण्डेशन, मुख्य अतिथि डाॅ नीरज अग्रवाल डायरेक्टर जीवन रेखा हास्पिटल जयपुर, वरिष्ठ सर्जन, उषा शिवाय, श्रीकला शर्मा, निर्मला जैन, मनजीत अरोड़ा, जया मनराल, प्रिया सोनी, सुमन शर्मा, रोहित शर्मा, सीमा सेठी, मूर्ति मीणा, सपना पाठक अमृता, टीना सरिया, घनश्याम मोलानी और पूजा तोषनीवाल, आभा बाड़दार, मिथिलेश बाड़दार, आरती गोयल, भावना, ममता, नीतू आदि शामिल थे।