पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक कानूनी मांग की कार्यवाही के तहत पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। इस कार्यवाही के बाद भारत में अब पाकिस्तान का ट्विटर अकाउंट भारत में नहीं दिख पाएगा। पाकिस्तान का अकाउंट भारत में अब तक तीसरी बार ब्लॉक किया गया है। पिछले छ महिने में दूसरी बार भारत में पाकिस्तान का अकाउंट ब्लॉक हुआ है। हालांकि भारत के अलावा अन्य देशों में पाकिस्तान का अकाउंट देखा जा सकेगा।
Top 10 – जुड़े देश-विदेश के रोजाना अपडेट्स के लिए
इस वजह से हुआ ब्लॉक
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के अनुसार पाकिस्तान उनकी गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहा था। इसके बाद कानूनी मांग की गई और मांग के बाद कार्यवाही हुई। देश की अदालत की तरफ से आदेश जारी है कि अगर गाइडलाइंस का पालन नहीं होता और उसके लिए कानूनी मांग होती है तो मांग पर सभी तरह के अकाउंट पर रोक लगाई जा सकती है। ट्विटर ने इसी के बाद भारत में इसके एक्सेस पर रोक लगा दी है। बता दें कि ट्विटर इंडिया ने 2022 में संयुक्त राष्ट्र, टर्की, ईरान और मिस्त्र में भी पाकिस्तान के अकाउंट को ब्लॉक किया था।
रामनगरी में रामजन्मोत्सव की धूम, एक क्विंटल पंचामृत से होगा अभिषेक
एक्सेस पर दिखेगा यह मैसेज
अगर कोई पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश करता है, तो अकाउंट से एक मैसेज मिलेगा जिसमें दिखेगा: "खाता रोक दिया गया @Govtof Pakistan's account को भारत में एक कानूनी मांग के जवाब में रोक दिया गया है।"