पाकिस्तान में हिंसा का बवाल तो चल ही रहा है इसी बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ट्वीट भी टॉप पर बना हुआ है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि वो भारत के प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की शिकायत करना चाहती है। अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने यह भी जिक्र किया कि कोई दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक जानता है? शिनवारी के इस ट्वीट से ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। भारतीय लोग उनकी खिंचाई करने में लगे हुए है।
पीएम मोदी को बताया पाकिस्तानी हिंसा की वजह
एक्ट्रेस शिनवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि इन दिनों पाकिस्तान में जो हिंसक माहौल बना हुआ है। उसके पीछे भारतीय पीएम है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे पीएम मोदी और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की शिकायत करनी है क्योंकि ये मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। साथ ही उन्होनें लिखा कि अगर भारतीय कोर्ट स्वतंत्र है तो मुझे यकीन है कि न्याय जरूर मिलेगा।
दिल्ली पुलिस का करारा जवाब
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस ने भी एक ट्वीट किया जिसमें दिल्ली पुलिस के ऑनलाइन लिंक मांगने का जवाब दिया। दिल्ली पुलिस ने लिखा कि पाकिस्तान में अभी भी हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है। साथ ही एक्ट्रेस को कहा कि आपके देश पाकिस्तान में तो इंटरनेट बंद कर दिया गया है फिर आप ट्वीट कैसे कर रहे हैं।
एक्ट्रेस का यह ट्वीट इमरान खान को गिरफ्तार करने के बाद आया है। इमरान खान को इस्लामाबाद हाइकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद से पाकिस्तान में हालात बहुत ही बिगड़ गए है। कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे है। एक तरह से पाकिस्तान में युद्ध के हालात बन रहे हैं। इसी का आरोप एक्ट्रेस ने भारत के पीएम पर लगाया है। पाकिस्तान में गृहमंत्रालय के आदेश के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया है।