मध्यप्रदेश के सीहोर में स्तिथ कुबरेश्वर धाम के जगप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर आपत्ति उठाने वाले लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म सबका बाप है, जो इस पर उंगली उठा रहा है वो पहले अपने दादा-परदादा के बारे में जानें क्योंकि वो भी सनातनी थे। पंडित मिश्रा जी इंदौर में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उनके सवालों के जवाब दे रहे थे।
यह भी पढ़े: Solar Eclipse 2023: अक्टूबर में दो बार दिखेगा ग्रहण का साया, पढ़े भारत में क्या होगा असर
इंडिया vs भारत मुद्दे पर बोले प्रदीप मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा सनातन धर्म ही सभी का मूल है और सभी का बाप है। मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी सवाल के जवाब में मिश्रा जी ने कहा 'भोलेनाथ की ही सरकार बनेगी।' पंडित जी ने आगे कहा यदि किसी को 5 साल के लिए सत्ता मिलती है तो उन्हें शक्ति का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए।
इंडिया और भारत के जवाब में मिश्रा जी ने कहा 'भारत' शब्द बोलने में ही देशवासियों की छाती-चौड़ी होती है। वही 'इंडिया' शब्द तो कुछ लोगों ने रख दिया है। राजनीति में आने के सवाल पर जवाब देते हुए मिश्रा जी ने कहा कि उन्हें कथावाचन में ही संतोष मिलता है, इसलिए उन्हें राजनीति की जरुरत नहीं है।
यह भी पढ़े: श्राद्ध महापर्व से पहले कुत्ते, गाय और कौओं में चल रही बात … 'इंसान पर नहीं रहा भरोसा'
सनातन को डेंगू कहने वाले को जवाब
पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म पर सवाल उठाने वाले लोगों को जवाब देते हुए कहा कि जो लोग इसे डेंगू बोल रहे हैं क्या वे डेंगू की औलाद हैं? ऐसे लोगों को भगवान भोलेनाथ सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि किसी को भी अपनी वाणी से किसी दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर दिल नहीं दुखाना चाहिए।