राधा रानी पर विवादास्पद बयान देकर चर्चा में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज बरसाना पहुंचे। वहां उन्होंने राधा रानी को दंडवत प्रणाम कर उनसे नाक रगड़कर क्षमा भी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान के चलते भक्तों के मन को जो ठेस पहुंची, उसके लिए भी क्षमाप्रार्थना की।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंदिर में दर्शन करने के बाद बाहर आकर ब्रजवासियों को भी हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर राधा रानी के दर्शन करने आया है। लाडली जी ने ही इशारा कर मुझे यहां बुलाया है, इसलिए आया हूं।
यह भी पढ़ें: 20 वर्षों से न अन्न खाया, न सोए, फिर भी फुर्ती में जवानों को मात देते हैं वृंदावन के 91 वर्षीय संत लाल बाबा
मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे शब्दों, मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ब्रजवासियों के चरणों में प्रणाम कर उनके क्षमा चाहता हूं। उन्होंने सभी महंतों, धर्माचार्यों और आचार्यों से भी माफी मांगी। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कुछ समय पूर्व प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने कहा था कि राधा जी बरसाना के बजाय रावल की रहने वाली थीं। यहां पर उनके पिता की कचहरी थी जहां वह वर्ष में केवल एक बार आती थीं। उन्होंने राधाजी को कृष्ण से अलग भी बताया था। उनके इसी वीडियो पर बवाल हो गया था तथा संत समाज उनके विरुद्ध हो गए थे।
यह भी पढ़ें: कृष्ण के बचपन को देखने के लिए इन मंदिरों के जरूर करें दर्शन
मिश्रा के वीडियो वायरल होने के बाद वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज ने भी उन्हें फटकारा और कहा कि चार श्लोक पढ़कर भागवत प्रवक्ता बन गए हैं। राधा और श्रीकृष्ण अलग नहीं है वरन एक ही है। जिनके यश की कथा सुनाकर खाता है, उसी की मर्यादा को नहीं जानता। अन्य बहुत से संत, आचार्य और वृंदावनवासी भी पंडित प्रदीप मिश्रा के विरोध में हो गए थे।
देश और राज्य की लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…