Pankaj Udhas Ghazals: मशहूर गजल सिंगर पंकज उधास (Pankaj Udhas) दुनिया को अलविदा कह गए हैं। Ghazals के किंग Pankaj Udhas का आज 26 फरवरी 2024 को मुंबई के अस्पताल में 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। Pankaj Udhas की बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर Pankaj Udhas के निधन की खबर दी है। गजल सम्राट पंकज उधास कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। गजल की दुनिया में तहलका मचाने वाले Pankaj Udhas ने अपने करियर की शुरुआत चंद रुपयो से की थी। अपने पीछे Pankaj Udhas करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं। चलिए जानते हैं ग़ज़ल के बादशाह (Pankaj Udhas Ghazals) की जिंदगी के अनछुए पहलु।
यह भी पढ़ें: Pankaj Udhas News: गजल किंग को थी ये गंभीर बीमारी, इस वजह से उदास कर गए पंकज उधास!
17 मई 1951 को जेतपुर में जन्मे गजल किंग पंकज उधास एक जमींदार परिवार में पैदा हुए थे। वह तीन भाइयों में सबसे छोटे बेटे थे। Pankaj Udhas के बड़े भाई मनहर उधास (Manhar Udhas) सिनेमा जगत के जाने-माने मशहूर गायक थे। उनके एक और भाई निर्मल उधास भी जाने-माने गजल गायक रह चुके हैं। पंकज उधास को अपने बड़े भाई मनहर से गायिकी में आने का खुमार लगा था।
जब बड़े भय्या मनहर एक स्टेज परफॉर्मर हुआ करते थे, तब पंकज महज पांच साल के थे। भाई को गाता देख, उन्हें भी गायिकी का खुमार चढ़ गया। पिता जी को पता चला तो Pankaj Udhas को उन्होंने एक म्यूजिक इंस्टीट्यूट में डलवा दिया। साल 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान पंकज उधास ने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिया था। ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाकर गजल किंग पकंज उधास ने माहौल बना दिया था। लोगों ने Pankaj Udhas के इस गाने को उस वक्त इतना पसंद किया गया कि उन्हें 51 रुपये भेंट में दिये थे। बस यही से Pankaj Udhas का सफरनामा शुरु हो गया।
यह भी पढ़ें: Pankaj Udhas Ghazals: नहीं रहे ग़ज़ल सम्राट पंकज उधास, इन Top गजलों ने जीता लोगों का दिल
पंकज उदास ने 6 साल तक कई गाने गए और नाम भी बहुत कमाया, लेकिन उस दौर में काफी मशहूर सिंगर थे। असली पहचान Pankaj Udhas को 1986 में आई फिल्म नाम से मिली। जब उधास साहब ने कालजयी ग़ज़ल ‘चिट्ठी आई है’ गाकर पूरे आलम को रुला दिया था। उसके बाद तो पंकज उधास घर-घर में मशहूर हो गए। इसके बाद Pankaj Udhas ने कई Ghazals और सुपरहिट गाने दिए। अपने पीछे उधास जी करोड़ों की संपत्ति और अनमोल गजल की विरासत छोड़ गए हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…