आज संसद की 12वें दिन की कार्यवाही शुरु की गई। लोकसभा में सभी कांग्रेस के नेता काले कपड़े पहनकर आए वहीं राहुल गांधी सफेद टीशर्ट पहने हुए थे। बुधवार को हुई संसद की कार्यवाही में कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर के सामने 'सेव डेमोक्रेसी' के पोस्टर दिखाए। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद पहली बार संसद में उपस्थित हुए।
1 अप्रैल से UPI ट्रांजेक्शन होगा महंगा, जानें क्या है हकीकत
राहुल अपनी पार्टी के सांसदों की बैठक में शामिल होने के लिए आए थे। लेकिन वो ज्यादा देर तक नहीं रूक पाए। राहुल मुश्किल से आधा घंटे ही वहां रूके और मां सोनिया गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। संसद की कार्यवाही 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
जयपुर नाम से जुड़ी है जनता की भावनाएं – खाचरियावास
खड़गे ने संसद में पीएम मोदी को कहा भ्रष्ट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज संसद की कार्यवाही के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्ट कहा। उन्होनें कहा कि जिन लोगों ने देश को लूटा है पीएम उन्हीं लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम का ऐसे हाथ पर हाथ धरकर बैठना बता रहा है कि मोदी भी भ्रष्ट लोगों के साथ है। पीएम ने भी उन लोगों से हाथ मिला लिया है।
ऐसा भी क्या प्रमोशन जो करीना कपूर को खाना पड़ा चप्पल का केक
TMC ने भी संसद में आंबेडकर की मूर्ति के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी, फेडरलिज्म एंड पार्लियामेंट’के बैनर लगाकर विरोध किया। राहुल गांधी की सदस्यता 24 मार्च को मानहानि केस में सजा होने के बाद रद्द कर दी गई थी। वे केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। संसद में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता उनके घमंड के कारण गई है।