संसद का नया विशेष सत्र (Parliament Special Session 2023) आज सोमवार से आरंभ होने जा रहा है। सरकार के इस कदम को लेकर विपक्षी दलों में जबरदस्त चर्चा चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए संसदीय सत्र में 4 विधेयकों को पारित करवाया जा सकता है। जानिए इनके बारे में
नई संसद में होगा नया विशेष सत्र
आज से शुरू होने वाला 5 दिवसीय संसदीय सत्र देश की नई संसद में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देश की आजादी के बाद 'संविधान सभा से शुरू हुई संसदीय यात्रा के 75 वर्ष- उपलब्धियां, अनुभव, स्मरण एवं सीखें' विषय पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कई अन्य विधेयकों पर भी चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के 5 महीने में 5 सर्वे, 4 मंत्री और 22 MLA का टिकट नहीं कटा तो नहीं रिपीट होगी सरकार
इन 4 विधेयकों पर होगी चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र में जिन विधेयकों पर चर्चा की जानी है, उनमें महिला आरक्षण विधेयक, चीफ इलेक्शन कमीश्नर एंड अदर इलेक्शन कमिश्नर अप्वॉइंटमेंट एंड सर्विस बिल-2023, एडवोकेट एमेंडमेंट बिल-2023, तथा प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल-2023 शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः किसानों को 75% सब्सिडी पर दिए जा रहे सोलर पंप कनेक्शन, ऐसे उठाएं फायदा
नहीं होंगे प्रश्न काल और शून्यकाल
संसद के विशेष सत्र (Parliament Special Session 2023) के बारे में बोलते हुए विपक्षी दलों ने अपनी नाराजगी दिखाई। कांग्रेसी सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यह पहली बार है जबक सत्र में प्रश्नकाल या शून्यकाल नहीं रखा गया है। आपको बता दें कि सोमवार को आरंभ होने वाले सत्र के एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी।