Categories: भारत

विनायक स्थापना के साथ ही शुरु होगा नये संसद भवन का ‘श्री गणेश ‘ विशेष सत्र में पेश होंगे 2 अहम बिल

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इसकी शुरुआत 18 सितंबर को संसद के पुराने भवन से होगी वही गणेश चतुर्थी के दिन यानी की 19 सितंबर को नई संसद भवन में से शिफ्ट कर दिया जाएगा।  आपको बता दें कि यह सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। हालांकि अभी तक इसका एजेंडा सामने नहीं आया है, जिसको लेकर सियासी गहमागहमी जारी है। अटकलें लगाई जा रही है। 

 

आपको बता दें कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन में मंगलवार को केंद्र सरकार से संसद के विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग की है। गठबंधन का कहना है कि वह एक सकारात्मक पहल चाहता है।   विपक्ष में उम्मीद जताई है की विशेष सत्र में सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी।

सत्र के पहले दिन पुराने संसद भवन में लिए गए प्रमुख फैसलों, बड़े नेताओं और उनके महान कार्य को याद किया जाएगा।  इस दौरान नई संसद के निर्माण की कहानी संसद के इतिहास और नए संसद भवन की आवश्यकता पर एक फिल्म दिखाई जाएगी।

 

विशेष सत्र में पेश किए जाएंगे दो हम बिल 

विशेष सत्र के दूसरे दिन नए संसद भवन में सत्र का आयोजन किया जाएगा । चंद्रयान 3 और जी-20 की सफलता पर प्रस्ताव पेश किया जाएगा। सरकार इस विषय क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण बिल बनाने जा रही है।  उच्च सूत्रों ने बताया कि चुनाव सुधार से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि यह बिल कौन-कौन से होंगे।

बता दें की नई संसद भवन का उद्घाटन इस साल 28 में को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। नई इमारत में काम का शुरू होने का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। संसद की नई इमारत को अत्याधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से लैस किया गया है । इसके निर्माण में 862 करोड रुपए की लागत आई है । इसमें लोकसभा में 888 और राजस्थान में 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है।

 

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने  प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विशेष सत्र का एजेंडा पूछा है उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान देश की आर्थिक स्थिति, जाति, जनगणना, चीन के साथ सीमा पर गतिरोध और अडानी समूह से जुड़े नए खुलासों की पृष्ठभूमि में संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग समेत जो मुद्दों पर उचित नियमों के तहत चर्चा कराई जाए।  उन्होंने पत्र में कहा "मैं इस बात का उल्लेख करना चाहूंगी कि संसद का विशेष सत्र राजनीतिक दलों से विचार विमर्श किए बिना बुला लिया गया इस सत्र के  एजेंडे  के बारे में हमें जानकारी नहीं है।"

 

खड़गे के घर बनी विपक्ष की रणनीति

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में उनके निवास पर आरती भोज पर हुई बैठक में इंडिया गठबंधन के लोकसभा और राज्यसभा में परियों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि विशेष सत्र में दो सप्ताह से भी कम समय है ,पर सरकार ने अभी तक सत्र का एजेंडा नहीं बताया है। सरकार से एजेंडा बताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को पारदर्शिता बरतनी चाहिए।

Suraksha Rajora

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

3 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

4 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

5 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

5 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

6 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

7 घंटे ago