मध्य प्रदेश के कटनी में एक घूसघोर पटवारी को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए पटवारी गजेंद्र सिंह लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना की टीम को देखकर तुरंत रिश्वत के पैसे निगल गया। इसके बाद पुलिस को पैसे वापस निकलवाने के लिए पटवारी को अस्पताल ले जाना पड़ा। वहां डॉक्टर्स की मदद से पैसे निकाले गए।
एमपी में कटनी के एक पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल कटनी के बिलहरी में हल्का पटवारी के पद पर आसीन गजेंद्र सिंह ने चंदन लोधी से जमीन सीमांकन और रिपोर्ट के बदले में रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की राशि 5000 रुपये बताई जा रही है। पीड़ित ने 10 जुलाई, 2023 को इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष की।
इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच की और यह बात सच निकली। गजेंद्र सिंह ने रिश्वत की राशि लेने के लिए चंदन को अपने निजी कार्यालय में बुलाया। वहां पर लोकायुक्त टीम ने प्लानिंग के तहत कार्रवाई की। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची पटवारी ने लोकायुक्त को देखकर सारे पैसे मुंह में डाल लिए और चबाने लगा। निगले गए नोटों को निकलवाने के लिए टीम उसे कटनी जिला अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों की टीम के विशेष उपचार देकर नोटों की गली हुई गड्डी निकाली। फिलहाल, पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।