गुजरात के जूनागढ़ में बड़े हादसे की खबर मिल रही है। सोमवार को जूनागढ़ के कड़ियावल इलाके में एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। सब्जी मंडी के पास दो मंजिला इमारत धराशायी हो गई। इस बिल्डिंग के नीचे कई सारी दुकानें है, इसलिए मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही प्रशासन ने मलबे में लोगों की तलाशी का काम शुरू कर दिया है।
गहलोत सरकार के काल में हो रहे अपराधों की गूंज संसद तक
सब्जी मंडी के चलते यहां काफी भीड़ रहती है। हालांकि अभी तक कोई बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों के मुताबिक इस मलबे में 12-15 लोग दबे हैं। पुलिस और SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसमें स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है। वहीं JCB मशीन से मलबा हटाने का काम भी शुरू कर दिया है। जल्द से जल्द मलबा हटाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
पिछले दिनों गुजरात के जूनागढ़ में हुई भारी बारिश के चलते कई सारे कच्चे मकान गिर गए हैं। शनिवार को जूनागढ़ में 10 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई थी। अभी भी कई ऐसे इलाकें है जो पानी में डूबे हुए हैं। बाढ़ की चपेट में आने से कई जानवर पानी में बह गए।
खबरों के मुताबिक यब बिल्डिंग काफी पुरानी बताई जा रही है। निगम ने इसके लिए पहले नोटिस भी जारी किया था। शनिवार को तेज बारिश के कारण इसकी नीवं कमजोर हो गई और गिर गई।