जयपुर। आज के समय में हर व्यक्ति कई तरह के लोगों से मिलता है. हर व्यक्ति एक दूसरे से अलग होता है. कई लोग आत्मविश्ववास से भरे होते हैं तो कई लोगों में कॉन्फिडेंस की थोड़ी कमी होती है. वहीं, कुछ लोग जिंदादिली से जीना जानते हैं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनमें किसी को भी अहंकार नजर आ जाए. ऐसे लोगों को खुद के ऊपर घमंड भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ऐसे लोागें की पहचान कैसे की जाए-
1. अटेंशन की भूख वाले लोग
जो लोग घमंडी होते हैं, उन्हें लगातार लोगों से अटेंशन पाने की भूख होती है. अगर आपके आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो हर वक्त खुद को स्पॉटलाइट में रखना पसंद करता हो. केवल अपने बारे में बड़ी-बड़ी डींगे हांकता हो तो मुमकिन है कि उस व्यक्ति में अहंकार है. ऐसे लोग खुद से ही खुद की तारीफ करते आपको मिल जाएंगे.
2. दूसरों की बुराई करना
घमंडी इंसान को इस बात की गलतफहमी होती है कि उसे सब आता है और वो दूसरों से महान है. अपनी इसी गलतफहमी की वजह से ऐसे लोग अक्सर दूसरों में गलतियां खोजते रहते हैं. अगर आप घमंडी व्यक्ति के सामने कुछ बोल रहे हैं तो वो जरूर आपकी बात काटेगा और आपको गलत साबित करने में लग जाएगा. अगर आप सही बोल रहे हैं तब भी आपको ऐसा एहसास करवाया जाएगा कि आपको कुछ नहीं पता है.
3. खुद की आलोचना नहीं सुनने वाले
जब दूसरों की आलोचना करने की बात आती है तो घमंडी व्यक्ति खुलकर उसमें हिस्सा लेता है. हालांकि, अगर कोई किसी घमंडी व्यक्ति की आलोचना कर दें तो ये उसे बिल्कुल बर्दाशत नहीं कर पाते. भले ही आप सामने वाले की भलाई के लिए आलोचना कर रहे हैं, लेकिन घमंडी व्यक्ति कभी भी उस आलोचना को पॉजिटिव तरीके से नहीं ले पाएगा.
4. बातचीत में हावी होने वाले
घमंडी लोगों की एक आदत होती है वो हर बातचीत में हावी होने की कोशिश करते हैं. वो दूसरों को बोलने का मौका ही नहीं देते. अगर कोई व्यक्ति अपनी बात रखता है तो उसकी बात को काटकर वो अपनी बात कहने लगते हैं. अगर आप उन्हें कोई किस्सा सुनाते हैं तो मुमकिन है कि वो भी आपको कोई वैसा ही किस्सा सुनाने लगें और आपकी बात पूरी न होने दें.
5. सहानुभूति की कमी
घमंडी लोगों में अक्सर सहानुभूति की कमी देखी जाती है. दरअसल, ऐसे लोग केवल अपनी बातों और चीजों को प्राथमिकता देना पसंद करते हैं. इसलिए सामने वाला कैसा महसूस कर रहा है, इस बात का अंदाजा लगा पाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होता है.
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…