Petrol Diesel Prices: देश में आम लोकसभा चुनावों की घोषणा के ठीक पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबरदस्त कमी करने की घोषणा की है। इस संबंध में भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। यह कटौती लक्षद्वीप समूह के एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप के लिए की गई है। यहां पर अब पेट्रोल 100.75 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 95.71 रुपए प्रति लीटर बिकेगा।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में 15.3 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। मंत्रालय के ट्वीट को आप यहां पर देख सकते हैं।
ट्वीट में लिखा ‘पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीपों के लिए 15.3 रुपये प्रति लीटर और लक्षद्वीप द्वीपों में कावारत्ती और मिनिकॉय के लिए 5.2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है, जो आज से प्रभावी है। लक्षद्वीप में, IOCL चार द्वीपों कवरत्ती, मिनिकॉय, एंड्रोट और कल्पेनी को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति कर रहा है। IOCL के कवरत्ती और मिनिकॉय में डिपो हैं, और इन डिपो में उत्पाद की आपूर्ति केरल के कोच्चि में IOCL डिपो से की जाती है। कावारत्ती और मिनिकॉय में खुदरा दुकानों को हमारे डिपो से सीधे पाइपलाइनों के माध्यम से आपूर्ति की जाती है। अन्य दो द्वीपों, एंड्रोट और कल्पेनी को कावारत्ती डिपो से बैरल के माध्यम से आपूर्ति की जाती है। बहुत कम और अव्यवहार्य मात्रा के कारण, लक्षद्वीप द्वीपों में कावारत्ती और मिनिकॉय में डिपो में किए गए पूंजीगत व्यय की वसूली के लिए पेट्रोल और डीजल के मूल्य निर्माण में 6.90 रुपये प्रति लीटर की यह राशि शामिल की गई थी। यह तत्व पिछले 3 वर्षों से कीमतों में शामिल किया गया था। चूंकि अब पूंजीगत व्यय की पूरी वसूली हो चुकी है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों से इस तत्व को हटाया जा रहा है। इससे पेट्रोल और डीजल की आरएसपी लगभग 6.90 रुपये/लीटर (10% वैट सहित 7.60 रुपये/लीटर) कम हो जाएगी, जिससे ग्राहक को लाभ मिलेगा। बैरलिंग लागत के कारण, कावारत्ती और मिनिकॉय की तुलना में एंड्रोट और कल्पेनी के बाजारों में आरएसपी लगभग 10 रुपये प्रति लीटर अधिक थी। सभी द्वीपों की कीमत को बराबर करने के लिए, 7.60 रुपये प्रति लीटर का उपलब्ध मार्जिन उनकी बिक्री की मात्रा के आधार पर चार द्वीपों में वितरित किया गया है। इसके परिणामस्वरूप मुख्य द्वीपों, कावारत्ती और मिनिकॉय में पेट्रोल और डीजल के आरएसपी में लगभग 5.2 रुपये/लीटर की कमी आएगी। अन्य द्वीपों, अर्थात् एंड्रोट और कालपेनी में, आरएसपी लगभग 15.3 रुपये/लीटर कम हो जाएगी। लक्षद्वीप के सभी द्वीपों पर पेट्रोल और डीजल की कीमत अब पेट्रोल के लिए 100.75 रुपये/लीटर और डीजल के लिए 95.71 रुपये/लीटर होगी।’
यह भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election Date 2024: राजस्थान में पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा
हाल ही सरकार ने देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती की थी। इसके बाद सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में तुरंत प्रभाव से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो रुपए कम हो गए थे। हालांकि राजस्थान सरकार ने भी राज्य में वेट में कटौती की थी जिसके कारण राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बाकी देश की तुलना में अधिक कटौती हुई थी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…