Phalodi Satta Bazar: पांच राज्यों में से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे रविवार को जारी हो रहे है. सभी राज्यों में तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इनमें से तीन राज्यों में भाजपा सरकार बनाती हुई नजर आ रही है.
पांचों राज्यों में चुनाव के बीच फलोदी सट्टा बाजार भी चर्चा में रहा. वहीं अब जब चुनाव के नतीजे आ रहे है तो एक बार फिर से फलोदी सट्टा बाजार की चर्चा हो रही है. फलोदी सट्टा बाजार ने छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर भी अनुमान लगाया था. आइए जानते है कि फलोदी सट्टा बाजार का दावा सही हुआ या नहीं.
BJP को लेकर ऐसा था अनुमान
भारतीय जनता पार्टी को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने दावा किया था कि यहां भाजपा की सरकार बनेगी. यह अनुमान सही साबित हुआ. भाजपा को 50 से 52 सीटें मिलने का दावा किया गया था. ताजा आंकड़े के मुताबिक भाजपा ने 56 सीटें जीत ली है. भाजपा यहां सरकार बनाने जा रही है.
ऐसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें है. बहुमत का आंकड़ा 46 है. भाजपा इस आंकड़े को पार कर चुकी है. कांग्रेस को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने कहा था कि पार्टी को 37 से 39 सीटें मिलेगी. ताजा आंकड़े के मुताबिक कांग्रेस 34 सीटें जीत चुकी है.