Phalodi Satta Bazar 17 April 2024: राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार में लोकसभा चुनाव को लेकर सटोरिए अपने-अपने हिसाब से दाव लगा रहे हैं। ताजा दावों के मुताबिक बीजेपी को इस बार ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है लेकिन वह अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार तो बना लेगी लेकिन उनका 400 पार का नारा पूरी तरह से सफल होता नहीं दिख रहा है। लेकिन सट्टा बाजार में देश के साथ राजस्थान की 25 सीटों पर भी अपने भाव बताने शुरू कर दिए है जिसको देखकर लग रहा है कि इस बार कांग्रेस दमदार वापसी की तरफ बढ़ रही है।
कांग्रेस का लगेगा शतक
पिछले 10 साल से कांग्रेस दहाई के आकंड़े पर सीमटती जा रही है लेकिन इस बार उसका आंकड़ा सैकड़ा में बदलने वाला है। कांग्रेस पर सट्टा बाजार ने 100 से ज्यादा सीटे जीतने का दाव लगाया है। क्योंकि इस बार राजस्थान जैसे कई राज्यों में कांग्रेस का खाता खुलने की उम्मीद है। यह दावा सट्टा बाजार का है जो कितना सही और कितना गलत साबित 4 जून को होगा। अगर कांग्रेस अपने दम पर 100 सीटे जीत जाती है तो उसके लिए यह बड़ी जीत होगी और वह विपक्ष की भुमिका अच्छे से निभाएगी।
यह भी पढ़ें: 17 April Ka Phalodi Satta Bazar Bhav: राजस्थान में BJP को बड़ा झटका, मोदी के मंत्रियों पर सबसे ज्यादा खतरा!
वायनाड में राहुल की जीत नहीं होगी आसान
फलोदी सट्टा बाजार का दावा है कि केरल के वायनाड से राहुल गांधी की सीट पर कांटें की टक्कर देखने को मिलेगी। यानी इस सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत आसानी से नहीं मिलेगी लेकिन इसके बाद भी वह अन्य सीटों पर जीत हासिल करेगी। यानी सटोरियों के दावें के मुताबिक बीजेपी के सरकार में रिटर्न होने की संभावना है लेकिन ज्यादा बड़ी जीत नहीं मिलेगी।
350 सीटों पर जीत का दावा
बीजेपी को अपने दम पर 350 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी और यह दावा सट्टा बाजार में किया जा रहा है। बीजेपी का भाव 25-40 पैसे चल रहे हैं यानी सटोरियों के दावें के मुताबिक बीजेपी के सरकार में रिटर्न होने की संभावना है। लेकिन इसके बाद भी बीजेपी के 400 पार का नारा सफल नहीं होता दिख रहा है।